यूपी पुलिस के कारनामे अक्सर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. भैंस ढूंढ़ने की सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस बांदा में बकरी खोजेगी. बड़ी बात यह है कि बांदा पुलिस पहले भी चोरी गई बकरियों का पता लगा चुकी है. बांदा में बकरियां चोरी होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. फिलहाल बांदा पुलिस को बकरियों का पता लगाने का अफसरों ने निर्देश दिया है.
दरअसल, मामला जिले के शहर कोतवाली का है. यहां एक इलाके से दिनदहाड़े एक दर्जन बकरियां चोरी हो गईं. पीड़ितों के मुताबिक, किसी ने बकरियों को कुछ खिलाकर गाड़ी में लादकर चोरी कर लिया और कहीं ले गए. जब उन्हें बकरियां चोरी होने की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई. यह बकरियां 3 गरीब मजदूर परिवारों की हैं.
CO सिटी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आनन फानन में पीड़ित चौकी पहुंचे, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचे, लेकिन एसपी के मौजूद न होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. फिलहाल सीओ सिटी ने मामले को संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं.
CO सिटी राकेश कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली के अलीगंज में मस्जिद के सामने से कुछ व्यक्तियों की बकरियां गाड़ी में भरकर चोरी की गई हैं. इस संदर्भ मे चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता सुनीता ने कहा कि मेहनत मजदूरी कर परिवार पालते हैं. ऐसे में बकरियों की चोरी उनके लिए बड़ा नुकसान है.
रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता