गाजियाबाद के वसुंधरा में व्यापारी से सोने की चेन छीन कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाश नामी अपराधी है. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.
जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम और वसुंधरा में पिछले काफी दिनों से ये दोनों बदमाश लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. दोनों बदमाश तेज रफ्तार काली पल्सर बाइक पर आते और चेन लूट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे.
गुरूवार को भी शातिर दीपक और उसका साथी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और वसुंधरा में एक दवा व्यापारी से गन पॉइंट पर चेन लूट कर फरार हो गए. व्यापारी के 100 नंबर पर सूचना देने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. दीपक तो पकड़ा गया, लेकिन उसका घायल साथी संदीप मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी के दौरान दूसरा घायल साथी भी हत्थे चढ़ गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.