scorecardresearch
 

सूरत: ढाई साल की बच्ची के रेप और मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाई फांसी, दोषी के मोबाइल से मिले थे पोर्न वीडियो

बच्ची को अपनी गोद में ले जाते हुए एक शख़्स के सीसीटीवी फ़ुटेज भी पुलिस को मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने दो बच्चों के पिता गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया था. आरोपी के मोबाइल से बड़ी तादाद में पोर्न वीडियो भी बरामद हुए थे.

Advertisement
X
 20 लाख रुपए का मुआवजा पीड़िता के परिवार को देने का आदेश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
20 लाख रुपए का मुआवजा पीड़िता के परिवार को देने का आदेश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 दिनों के भीतर दी सजा
  • सूरत के पांडेसरा का मामला

सूरत के पांडेसरा इलाके में ढाई साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में एडिशनल सेशंस कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है. सूरत कोर्ट के मुख्य सरकारी वकील नयन सुखड़वाला का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के 29 दिनों के भीतर कोर्ट में ट्रायल ख़त्म कर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है और 20 लाख रुपए का मुआवजा पीड़िता के परिवार को देने का आदेश दिया है. गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी इसे बलात्कार के पीड़ित परिवार की जीत बताया है. 

सूरत के पांडेसरा थाना इलाके के वड़ौद में दीवाली की रात को महज़ ढाई साल की बच्ची अपने घर के पास से ही गायब हो गई थी. मासूम के गायब होने के बाद पहले तो उसके परिजनों ने ख़ुद खोजबीन की थी और जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो उन्होंने बच्ची के गुम होने की सूचना पांडेसरा थाना पुलिस को दी थी. बच्ची की तलाश में ताबड़तोड़ जुटी पुलिस को  48 घंटे बाद घर से 100 मीटर दूरी पर खुले मैदान की झाड़ियों से बच्ची की लाश मिली.

सीसीटीवी फ़ुटेज से लगा सुराग

पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. उसके बाद मासूम की हत्या की गई. बच्ची को अपनी गोद में ले जाते हुए एक शख़्स के सीसीटीवी फ़ुटेज भी पुलिस को मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने दो बच्चों के पिता गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया था. आरोपी के मोबाइल से बड़ी तादाद में पोर्न वीडियो भी बरामद हुए थे. 

Advertisement

246 पन्नों की चार्जशीट

आरोपी के खिलाफ सूरत की पांडेसरा थाना पुलिस ने 246 पन्नों की चार्जशीट 15 नंवबर  सूरत की कोर्ट में दाखिल की थी. जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी जिसके तहत इस मामले में पुलिस ने कुल 65 गवाहों की लिस्ट कोर्ट को दी थी, जिनमें से 42 गवाहों की कोर्ट में गवाही हुई थी. 

3 मामलों में एक महीने के भीतर ही कोर्ट ने सजा सुनाई

दरअसल, पिछले दो महीने में गुजरात में 4 छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई थी, जिसमें से 3 मामले में गुजरात सरकार के गृह विभाग के आदेश के बाद महज 10-12 दिनों में चार्जशीट फाइल कर डे-टुडे हियरिंग कर मामले की सुनवाई की गई हैं. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि अब तक 3 मामलों में एक महीने के भीतर ही कोर्ट ने सजा सुनाई हैं. जबकि एक और चौथे मामले में सुनवाई चल रही है, जल्द ही कोर्ट इस में सजा का ऐलान करेगा.
 
कमिश्नर ने भी फैसले की तारीफ की

दोषी आरोपी गुड्डू यादव को सिर्फ 29 दिन के भीतर फांसी की सजा मिलने पर सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने भी फैसले की तारीफ की है. वहीं दूसरी, तरफ पीड़िता बच्ची के पिता ने भी त्वरित न्याय मिलने पर सरकारी वकील और पुलिस की तारीफ की और दुआ दी. पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें ये भरोसा नहीं था कि इतनी जल्दी न्याय मिल जाएगा. उनका परिवार न्याय दिलाने में शामिल वकील और पुलिस का धन्यवाद करता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement