Goa Murder Case: गोवा के होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार AI कंपनी की CEO सूचना सेठ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को गोवा पुलिस ने सूचना को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद पुलिस को 5 दिन की और रिमांड मिल गई है. अब सूचना सेठ 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेगी. इस बीच, सामने आया कि सूचना सेठ के सिर पर 'संडे' का खौफ सवार हो गया था. वो प्रत्येक रविवार को पति की बेटे से मुलाकात नहीं करवाना चाहती थी, इसलिए इधर से इधर भाग रही थी. यही वजह है कि सूचना सेठ अपने बेटे को लेकर एक हफ्ते में दो बार गोवा पहुंची और दोनों बार रविवार की मुलाकात कराने से बचने के लिए टूर किया.
जानकारी के मुताबिक, सूचना सेठ अपने बेटे की हत्या से एक हफ्ते पहले भी कर्नाटक से गोवा आई थी. वो गोवा में पांच दिन तक फाइव स्टार होटल में रुकी थी. सूचना सेठ नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2023 (रविवार) पर गोवा आई थी और यहां 5 दिन तक ठहरी रही. उसके साथ चार साल का बेटा भी था. यहां घूमने के बाद 4 जनवरी (गुरुवार) को वो बेटे के साथ बेंगलुरु लौट गई थी.
10 जनवरी तक के लिए बुक किया था कमरा
एफआईआर के मुताबिक, गोवा से लौटने के बाद सूचना सेठ दो दिन तक बेंगलुरु में रही. इस बीच अचानक उसने फिर गोवा जाने का प्लान बनाया और 6 जनवरी (शनिवार) को गोवा लौट आई. उसने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम इलाके में स्थित सोल बनयान ग्रैंड होटल में कमरा नंबर 404 में चेक इन किया था. जब होटल में एंट्री की, तब बेटा भी उसके साथ था. सूचना ने इस होटल की बुकिंग पहले से ही 10 जनवरी तक करवा रखी थी. रिसेप्शन पर उसने अपना आईडी कार्ड भी दिया. लेकिन 7 जनवरी (रविवार) की रात करीब 9.10 बजे सूचना ने होटल के कर्मचारियों से कहा कि वो 'जरूरी काम' से बेंगलुरु जा रही है, इसलिए जल्दी चेक आउट करना चाहती है.
'होटल से बुक करवाई कैब'
सूचना ने 8 जनवरी (सोमवार) की रात करीब 10 बजे होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और बेंगलुरु जाने के लिए एक कैब बुक कराने के लिए रिक्वेस्ट किया. हालांकि, होटल के ट्रैवल डेस्क को सूचना की ये बात बड़ी अजीब लगती है. ट्रैवल डेस्क पर मौजूद शख्स सूचना को मशवरा देता है कि कैब से बेंगलुरु जाने की बजाय फ्लाइट से जाना कहीं ज्यादा सस्ता पड़ेगा और वक्त भी बचेगा. लेकिन, सूचना ने कैब से ही बेंगलुरु जाने की बात दोहराई और उसी वक्त एक कैब बुक करने के लिए कहा. सूचना ने ट्रैवल डेस्क से यह भी कहा कि पैसे की चिंता ना करें. जो भी किराया होगा, वो दे देंगी.
'जब होटल छोड़ा, तब सिर्फ बैग हाथ में था'
8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक इनोवा कार होटल पहुंची. सूचना रिसेप्शन पर पहुंच कर बिल चुकाती है और चेकआउट कर लेती है. उसके बाद वो एक बैग लिए होटल से बाहर निकलती है और बाहर खड़ी इनोवा कार में बैठ जाती है. ये कार गोवा से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई. होटल वो अपने चार साल के बेटे के साथ आई थी, लेकिन चेकआउट के बाद जब वो होटल छोड़ रही थी, तब उसके पास सिर्फ एक बैग था. कार में दो ड्राइवर भी साथ थे. सूचना को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा गया, जब पुलिस को उसके होटल वाले रूम में खून मिलने की जानकारी मिली. चित्रदुर्ग पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें बेटे की लाश मिली.
सूचना सेठ ने बेटे को क्यों मारा?
पुलिस का कहना है कि सूचना और उसके अलग हो चुके पति वेंकटरमन पीआर के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. दोनों अलग-अलग रहते थे. मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने सूचना सेठ को हफ्ते में प्रत्येक रविवार को बाप-बेटे की मुलाकात करवाने का निर्देश दिया था. वहीं, सूचना और वेंकट के बीच बेटे की कस्टडी की लड़ाई की वजह से रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए थे. सूचना किसी भी तरह 'रविवार' को वेंकट और बेटे की मुलाकात नहीं होने देना चाहती थी. इसलिए वो लगातार या तो बहाने बना देती थी या बेटे को लेकर बाहर घूमने निकल जाती थी.
'पति और बेटे को नहीं मिलने देना चाहती थी'
रविवार (31 दिसंबर) को जब पहली बार सूचना सेठ गोवा पहुंची तो उसने अपने पति वेंकट को बताया कि बेटा बीमार है, इसलिए वो उसे मिलने के लिए नहीं भेज सकती. उसके बाद पांच दिन तक गोवा में रही और 4 जनवरी यानी गुरुवार को वापस बेंगलुरु लौट आई. लेकिन दो दिन बाद ही उसे फिर बेटे की बाप से मुलाकात करवाने की टेंशन सताने लगी. यही वजह है कि उसने अचानक फिर गोवा जाने का प्लान बनाया और बेटे को लेकर फ्लाइट से 6 जनवरी को फिर गोवा पहुंच गई.
'कोर्ट ने आदेश दिया तो मुलाकात को टालने लगी थी सूचना'
दो हफ्ते में लगातार दो बार गोवा जाने से पता चलता है कि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति अपने बेटे से मिले. कोर्ट के आदेश की वजह से वो बहाने बनाकर टाल रही थी. 6 जनवरी से 8 जनवरी यानी सोमवार तक वो गोवा में रही. वेंकटरमन के वकील अजहर मीर के अनुसार, पिछले एक साल में बेंगलुरु की फैमिली कोर्ट ने उनके मुवक्किल के पक्ष में लगातार आदेश दिए हैं. कोर्ट ने हर रविवार को वेंकट को उसके बेटे से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन सूचना ऐसा नहीं होने दे रही थी.
'क्या कहती है गोवा पुलिस ने?'
गोवा पुलिस का कहना है कि सूचना ने बेटे के साथ यहां नया साल मनाया था. उसके बाद वो वापस बेंगलुरु चली गई थी. उसके बाद सूचना दोबारा 6 जनवरी को बेटे के साथ गोवा पहुंची और इस बार एक छोटा होटल बुक किया. यहां अगले दिन यानी 7 जनवरी को बेटे की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि सूचना 10 दिन में दो बार गोवा आई, इसके पीछे का मकसद पता किया जा रहा है.
फिलहाल, इससे पहले गोवा पुलिस सूचना सेठ से छह दिन की रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है. अब उसे पणजी की कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड और मंजूर कर दी है.