scorecardresearch
 

मनसुख हिरेन मामले में एक और ऑडी मिली, NIA ने जब्त की कार

मानसुख हिरेन मामले में इस्तेमाल की गई एक और ऑडी कार NIA की टीम को मिली है. इस कार को वसई इलाके से एनआईए ने जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी को बहुत दिनों से इस कार की तलाश थी.

Advertisement
X
एक और ऑडी कार NIA की टीम को मिली
एक और ऑडी कार NIA की टीम को मिली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक और ऑडी कार NIA की टीम को मिली
  • कार को वसई इलाके से एनआईए ने जब्त किया
  • NIA को बहुत दिनों से इस कार की तलाश थी

मनसुख हिरेन मामले में इस्तेमाल की गई एक और ऑडी कार NIA की टीम को मिली है. इस कार को वसई इलाके से एनआईए ने जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी को बहुत दिनों से इस कार की तलाश थी.

यह कार किसने इस्तेमाल किया और इस कार की क्या भूमिका है, फ़िलहाल इसकी जांच NIA की टीम कर रही है. जानकारी यह भी मिल रही है कि इस ऑडी कार से NIA को और भी कुछ सबूत हासिल हो सकते हैं.

इस गाड़ी को NIA कब्जे में लेकर जल्द ही अपने दफ्तर लाएगी. सचिन वाजे का एक साथी गावड़े वसई में फार्म हाउस का मालिक है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह गाड़ी क्या वहीं से बरामद की गई है?

इससे पहले एनआईए ने 30 मार्च को एंटीलिया केस में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाजे की एक और कार को बरामद की थी. नवी मुंबई के कमोठे इलाके में सचिन वाजे की कार मिली है. इसके मालिक के तौर पर सचिन वाजे का नाम ही दर्ज है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement