मुंबई के गोवांडी में एनसीबी ने एक शख्स को उसकी शादी से पहले हिरासत में ले लिया. शख्स पर कोडिन सिरप सप्लाई करने का आरोप है. संदिग्ध शख्स को एनसीबी ने उसकी शादी से पहले गिरफ्तार किया है. जिस समय एनसीबी ने शख्स को गिरफ्तार किया उस समय वह हल्दी की रस्म में बैठा था.हाथ और कपड़े में लगी हल्दी के साथ ही एनसीबी उसे अपने साथ ले गई.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स के बारे में जानकारी एनसीबी को किसी और ने नहीं बल्कि ड्रग्स केस में हाल में गिरफ्तार हुए जाकिर हुसैन अब्दुल रहमान शेख उर्फ बबलू पत्री ने दी है. हाल ही में पटरी को कुर्ला में गिरफ्तार किया गया था. उसके घर से 20 किलो कोडिन सिरप की बोतलें मिली थीं. इसके अलावा पत्री के घर से 450 ग्राम गांजा और 56 ग्राम मेफेड्रोन भी बरामद किया गया था. इससे पहले सोमवार को धारावी में भी दो पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से 23.9 किलोग्राम कोडिन बरामद हुआ था.
बुधवार को एनसीबी ने गोवांडी में संदिग्ध के घर छापा मारा था. एनसीबी को पत्री ने बताया था कि यही वो शख्स था जो उसे कोडिन सप्लाई करता था.एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोडिन एनडीपीएस के अंतर्गत आता है. कोडिन से बने सिरप को डॉक्टरों के बाकायदा परामर्श के बाद दिया जाता है. गली के बच्चों के बीच कोडिन के नशे के मामले बढ़ रहे हैं. पत्री इन बच्चों को कोडिन सप्लाई करता था. कोडिन की नशे लत से दिमाग, किडनी, लिवर और अग्न्याशय पर बुरा असर पड़ता है. इसके नशे से आदमी बेहोश होने के साथ-साथ मर भी सकता है.
एनसीबी ने पत्री के पास से बरामद कोडिन सिरप के बोतल से लेबल हटाए. एनसीबी का कहना है कि ये कोडिन हिमाचल में बने हैं. पत्री से पूछताछ के बाद एनसीबी ने गोवांडी में संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया. एनसीबी शख्स से पूछताछ कर रही है.