scorecardresearch
 

सूटकेस में मिली महिला की लाश, महज 2 दिन में 'कातिल' के गिरेबां तक ऐसे पहुंची पुलिस

Crime News: मुंबई के कुर्ला में सूटकेस में एक महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव बरामद होने के बाद महज दो दिनों में इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है. महिला की पहचान भी हो गई है. वो धारावी इलाके की रहने वाली थी.

Advertisement
X
मुंबई के कुर्ला में सूटकेस में मिले एक महिला का शव के मामले को पुलिस ने सुलझाया.
मुंबई के कुर्ला में सूटकेस में मिले एक महिला का शव के मामले को पुलिस ने सुलझाया.

19 नवंबर 2023. सेंट्रल मुंबई के कुर्ला का शांति नगर इलाका. मेट्रो प्रोजेक्ट के पास एक लावारिश सूटकेस पड़ी हुई थी. साइट पर काम कर रहे मजदूरों ने नजदीक जाकर देखा तो सूटकेस से खून निकल रहा था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सूटकेस खोला तो हक्की बक्की रह गई. उसमें एक महिला की लाश पड़ी हुई थी. महिला ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहना हुआ था. उसके गले में माला भी थी. लाश देखकर ऐसा लग रहा था कि 24 घंटे के अंदर ही उसकी हत्या हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया. अब चुनौती ये थी कि महिला की हत्या कैसे हुई है, ये पता लगाया जाए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए. दो टीमें बनाई गईं. एक लोकल थाने की टीम थी, तो दूसरी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम. दोनों ने समातांतर जांच शुरू कर दी. महिला का शव हर थाने में भेजा गया. 

लापता लोगों की लिस्ट निकलवाई गई, ताकि उससे महिला के शव की पहचान की जा सके. लेकिन सफलता नहीं मिली. यहां तक कि पोस्टमॉर्टम कराने के बावजूद भी इस बात का कोई पुख्ता जवाब नहीं मिल सका कि महिला की मौत किस वजह से हुई. पुलिस परेशान थी. इसी बीच सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुद को बेकसूर बताया, लेकिन जब पुलिस ने थर्ड डिग्री दी, तो आरोपी टूट गया. 

Advertisement

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी और मृतक महिला के बीच प्रेम संबंध था. महिला सेंट्रल मुंबई के धारावी इलाके की रहने वाली थी. आरोपी ने उसे किस तरह मारा और कैसे उसे सूटकेस में रखकर लाया, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी मनोज पाटिल के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. उसे शांति नगर में सीएसटी रोड पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के पास लावारिस सूटकेस में पाया गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद डिटेल दी जाएगी.

अक्सर खौफनाक होता है प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत 

आए दिन देखने को मिलता है कि प्रेम प्रसंग का अंत अक्सर खौफनाक होता है. बहुत कम लोग होते हैं, जिनका प्यार परवान चढ़ पाता है. ज्यादातर लोग बीच में ही अपने पार्टनर से पीछा छुडा़ने के लिए उसकी हत्या कर देते हैं. इसमें कई बार प्रेमी कातिल बनता है, तो कई बार प्रेमिका. कई बार तो प्रेम का ऐसा वीभत्स अंत होता कि देखकर लगता ही नहीं उन दोनों लोगों के बीच कभी प्यार रहा होगा. शायद वहां प्यार की जगह वासना होती है. तभी तो पार्टनर से जी भर जाने के बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए लोग खूंखार बन जाते हैं.

Advertisement

crime

प्रेमिका का शव आरी से काट प्रेशर कुकर में उबाला

इसी साल जून की बात है. मुंबई में एक प्रेमिका का सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया था. शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी की 7वीं मंजिल पर मनोज (56) और सरस्वती वैद्य (36) लिव इन में रहते थे. कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी. उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए. उन लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस की एक टीम तुरंत मनोज के फ्लैट पर पहुंच गई. दरवाजा खटखटाया. 

गेट खुलने के बाद अंदर पहुंची पुलिस को तेज बदबू आई. जांच करने पर महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर मिले. इसे देख पुलिस हैरान रह गई. तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने जो कहानी सुनाई वो दिल दहला देना वाली थी. आरोपी ने बताया कि वो बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है. सरस्वती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. इसी से परेशान हो कर उसने उसकी हत्या कर दी. सबूत छिपाने के लिए उसके शव को उबाल दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement