scorecardresearch
 

'नए साल के फंक्शन की तैयारी करनी है', बोलकर घर से निकली थी अंजलि, जानिए बड़े सवालों के जवाब

दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि की मौत ने कई तरह के सवाल उठा दिए हैं. जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है, कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो पूरे मामले के समीकरण बदलने का काम कर रहे हैं. अभी तक कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब मिल गए हैं.

Advertisement
X
अंजलि डेथ केस
अंजलि डेथ केस

दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि की मौत ने कई तरह के सवाल उठा दिए हैं. सवाल आरोपियों पर भी हैं, सवाल अंजलि की दोस्त निधि पर भी हैं और गंभीर सवाल दिल्ली पुलिस पर भी खड़े हो रहे हैं. अब मामले में अब तक जो भी कुछ सामने आया है, उसने कुछ सवालों के जवाब देने का काम जरूर किया है. उन जवाबों से इस केस को एक दिशा मिली है. ऐसे ही कुछ बड़े सवालों के जवाब जानने का प्रयास करते हैं.

सवाल नंबर 1- अंजलि की होटल जाने वाली बात परिवार को पता थी?

जवाब- अंजली के परिवार के मुताबिक अंजली फंक्शन में काम करती थी, अक्सर देर से आती थी. अंजली ने किश्तों पर स्कूटी ले रखी थी उसी से आती और जाती थी. परिवार उसके किसी भी दोस्त को नहीं जानता था. अंजलि ने अपने परिवार को पार्टी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी थी. वो ये बोलकर घर से निकली थी कि नए साल के कार्यक्रम में मैनेजमेंट का काम करना है.

सवाल नंबर 2- अंजलि ने दोस्तों के साथ कहां पार्टी की थी?
 
जवाब- एक ओयो होटल में पार्टी की गई थी. वहां कोई पार्टी हॉल नहीं है. होटल मैनेजर अनिल ने बताया की अंजली ने अपनी आईडी पर रूम बुक कराया था, यहां पर 500 से 1000 में कमरे मिलते हैं.

Advertisement

सवाल नंबर 3- निधि मौके से क्यों भाग गई थी?

जवाब- सूत्रों के मुताबिक निधि ने पुलिस को बताया की वो डर गई थी और घबरा कर भाग गई. इसका घर पास में था इस वजह से पैदल ही गई, हालांकि इस बात की अभी जांच की जा रही है.

इस मामले की बात करें तो 31 दिसंबर को देर रात अंजलि अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी पर टक्कर मारी जिस वजह से अंजलि का पैर गाड़ी में ही जा फंसा. अब नशे में चूर गाड़ी में बैठे आरोपियों को इस बात की भनक ही नहीं लगी और वे गाड़ी को भगाते रहे.  कई किलोमीटर तक अंजिल को सड़क पर घसीटा गया. फिर कंझावाला इलाके में पुलिस को एक कार के पीछे शव बंधे होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची, तो शव देखकर हैरान रह गई. उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर से लड़की की स्कूटी बरामद की थी. स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त थी. अभी के लिए पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके ब्लड सैंपल को भी जांच के लिए आगे लैब में भेज दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement