जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से जुड़े आतंकवाद षडयंत्र केस (J&K Terrorism Conspiracy Case) में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज फिर छापेमारी की. इसमें जम्मू कश्मीर के छह जिलों में छापेमारी की गई, जिसमें 8 आरोपियों को पकड़ा गया है. NIA की तरफ से बताया गया कि आज शुक्रवार को छह जिलों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
कहा गया है कि जांच में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. अबतक आतंकवाद षडयंत्र केस में अबतक NIA ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आरोप है कि पकड़े गए आरोपी विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े हैं और आतंकवादियों को साजो-सामान और दूसरी मदद देते थे.
क्या है आतंकवाद षडयंत्र केस?
NIA का कहना है कि कुछ आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं. इसमें लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर, द रजिस्टेंस फोर्स, पीपल्स एगेंस्ट फासिस्ट फोर्स (PAFF) शामिल हैं.
जिन जिलों में छापेमारी हुई उसमें श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और बारामूला शामिल थे. यहां से आठ लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम आदिल अहमद (श्रीनगर), मनन गुलज़ार डार (श्रीनगर), हिलाल अहमद डार (कुपवाड़ा). सोभिया (परिमपोरा), रौफ भट्ट (अनंतनाग), शाकिब बशीर (कुपवाड़ा), जमीं आदिल (श्रीनगर) और हारिस निसार हैं.
पिछले कुछ दिनों से एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर में खासी एक्टिव है. अभी चंद रोज पहले ही एनआईए की टीम ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा, कुलगाम और बारामूला में 11 जगह छापेमारी की थी. एनआईए ने इस मामले में आतंकियों के चार कथित सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया था.