देश की खुफिया एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में आतंकी हमले के 10 से ज़्यादा अलर्ट जारी किए हैं. सभी अलर्ट में पीओके (PoK) के ज़रिए जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. एजेंसियों के अलर्ट में लगातार घुसपैठ और बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है.
आजतक/इंडिया टुडे के पास 24 अगस्त से 26 अगस्त तक जारी किए गए 5 अलर्ट की कॉपी मौजूद हैं. खुफ़िया एजेंसियां अपने लगभग सभी अलर्ट में दावा कर रही हैं कि PoK के अलग अलग लांचिंग पेड पर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर आईईडी (IED) ब्लास्ट करने की तैयारी में हैं. वे सेना के जवानों पर हमले कर सकते हैं.
खुफिया एजेंसियों की आशंका इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि हाल ही में अफगानिस्तान की जेलों में बंद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी रिहा होकर पीओके के कैंप में पहुंचे हैं. आतंकियों के PoK पहुंचने पर जश्न भी मनाया गया था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
इसे भी पढ़ें-- तालिबान समेत दुनिया के वो 5 आतंकी संगठन, जिन्होंने ताकत के लिए खून से लाल किए अपने हाथ
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में घाटी में हलचल काफी बढ़ सकती है. हालांकि जम्मू कश्मीर के आइजी ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा.