
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग का अंत हाल फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. अब तो नए देशों के इस युद्ध में शामिल होने का डर भी बढता जा रहा है. ईरान और अमेरिका ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. अमेरिका अपने हथियारों का जहाज पहले भेज चुका है. अब तक इजरायल गाजा में 4000 टन के 6000 बम गिरा चुका है. फास्फोरस बम गिराने के भी आरोप लग रहे है.
हमास और इजरायल की जंग में सातवें दिन का ताजा सूरते हाल ये है कि जंग और भीषण हो रही है. ईरान धमकी देने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. उधर, अमेरिका ईरान को धमका रहा है. दूसरे अरब देश भी फिलिस्तीन को लेकर सतर्क हैं. कतर, मिस्र, जॉर्डन और लेबनान जैसे देशों का रुख इजरायल को भारी पड़ सकता है.
इजरायल ने हमास पर जवाबी हमला किया था और गाजा पर बम बरसाने शूरू कर दिये थे. इजरायल ने एक के बाद एक बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया. इजरायल का कहना था कि इन इमारतों से हमास ऑपरेट कर रहा था. इजरायल के हमले में वहां की इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं.

हमास के इंटेलिजेंस टावर पर भी इजरायल ने हमला किया था और तभी से गाजा में ऐसी ही तबाही मची है. गाजा में दिन भर इजराइली बमों और रॉकेट के हमले, धुएं का गुबार, मलबा और चीख पुकार ही नजर आती है. गाजा से हमास का वजूद मिटाने के लिए इजरायल के एक लाख से ज्यादा सैनिक गाजा के बाहर खड़े हैं. ऊपर से हरी झंडी मिलते ही वो गाजा पर धावा बोल देंगे.
गाजा पर हमले की तस्वीर भी तबाही की गवाही देती हैं. गाजा के भीड़ भरे इलाके के बीच से धुआं उठ रहा है. रह रहकर इजरायल की मिसाइलें वहां गिर रही हैं. इजरायल की नेवी भी बढ़ चढ़कर हमले कर रही है. इजराइली युद्धपोत सक्रिय है. वहां से लगातार मिसाइलें गाजा की तरफ छोड़ी जा रही हैं. मिसाइल के धमाकों से समंदर के पानी में भी ऊंची लहरें उठती हैं.

गाजा पर अटैक से शहर सुनसान होते जा रहे हैं. शहर में रह रहकर धमाके हो रहे हैं. इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि गाजा शहर के जिस इलाके में हलचल है. कारें चल रही हैं. लोग आ जा रहे हैं. वहीं पर आकर राकेट गिरते हैं. गाजा के कई इलाको में ऐसे ही हमले हो रहे हैं.
हमास ने जो नई तस्वीरें जारी की हैं, उनमें दिख रहा है कि कैसे उसका नेवल ब्रिगेड हमला कर रहा है. जिकिम एयरबेस पर भी हमला किया गया है. इस तरह के कई हमले हमास के नेवल ब्रिगेड ने किए हैं. साफ है कि ये हमले फिलहाल नहीं रुक रहे हैं. दुनिया के कई देशों की कोशिश भी अभी तक रंग नहीं लाई है. मगर संयुक्त राष्ट्र के अलावा भी कई देश गाजा पट्टी में शांति बहाली की अपील कर रहे हैं.