हमास ने इजरायल पर हमला करने के लिए जिन हैंग ग्लाइडर्स का इस्तेमाल किया था, वो चीन में बने थे. ये दावा किया है जेनिफर जेंग ने. हालांकि वो ये भी कह रही हैं कि ये बात कितनी सही है, उन्हें नहीं पता. लेकिन ये ग्लाइडर्स चीन के हुनान प्रांत के झुझोऊ इलाके में बनाए जाते हैं.