scorecardresearch
 

ED ने पूर्व आयकर अधिकारी की 7.3 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आयकर अधिकारी अंदासु रविंदर की 7.33 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. धन शोधन रोकथाम कानून ‘पीएमएलए’ के तहत अंदासु रविंदर की संपत्ति को जब्त किया गया है. अंदासु वहीं आयकर अधिकारी हैं जिन्हें कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने समय से पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी.

Advertisement
X
पूर्व आयकर अधिकारी की 7.3 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
पूर्व आयकर अधिकारी की 7.3 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आयकर अधिकारी अंदासु रविंदर की 7.33 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है. धन शोधन रोकथाम कानून ‘पीएमएलए’ के तहत अंदासु रविंदर की संपत्ति को जब्त किया गया है. अंदासु वहीं आयकर अधिकारी हैं जिन्हें कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने समय से पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी.

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि साल 2011 में सीबीआई ने भी अंदासु रविंदर को गिरफ्तार किया था. रिश्वत को लेकर सीबीआई को सूचना मिली थी जिसके बाद उनके घर पर रेड डाली गई और उनकी गिरफ्तारी हुई. तब सीबीआई ने जानकारी दी थी कि अंदासु रविंदर और उनकी पत्नी के पास आय से अधिक 171.41 फीसदी संपत्ति पाई गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि रविंदर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वर्ष 1991 बैच के पूर्व अधिकारी रहे हैं और वे अतिरिक्त निदेशक के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से विवादों से उनका एक ऐसा नाता चल रहा है जिस वजह से ना सिर्फ उन्हें समय से पहले रिटायर कर दिया गया बल्कि उनकी गिरफ्तारी तक हो गई.

Advertisement
Advertisement