
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कांउटर इंटेलीजेंस यूनिट ने आतंकी और गैंगस्टर कनेक्शन से जुड़ी एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. जिसके मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ कोर्ट परिसर से बंबीहा गैंग के एक खूंखार गैंगस्टर को छुड़ाने की साजिश रची थी. हिमाचल में गड़बड़ी फैलाने का पूरा प्लान सरहद पार बैठे आतंकी रिन्दा के कहने पर तैयार किया गया था, जो नाकाम हो गया.
जानकारी के मुताबिक यूरोप में बैठे गैंगस्टर लकी पटियाल के इशारे पर इस काम को अंजाम देने के लिए हैंड ग्रेनेड और दूसरे हथियार सप्लाई किये गए. इस खूनी साजिश में शामिल कुल 6 गैंगस्टर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी बंबीहा गैंग से जुड़े हैं. इनकी पहचान वकील, गगनदीप, प्रगट, गुर्जन्त, अजय उर्फ मेंटल और विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है. पकड़े गए गैंगस्टर पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. जिन्हें दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.
29 अगस्त 2022 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में नालागढ़ कोर्ट से विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड के मुख्य शूटर सन्नी उर्फ लेफ्टी को कोर्ट परिसर के बाहर से छुड़ाने के लिए बंबीहा गैंग के गैंगस्टरों ने फायरिंग की थी. पर वो सन्नी को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

पाकिस्तान और यूरोप में बैठकर रची गई इस साजिश को अंजाम देने वाले गुर्गे सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गए थे. वे चार शूटर थे और दो बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे थे. उन्होंने पहले वहां रेकी की थी. फिर शूट आउट को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए थे.
अभी पता चला है कि हाल ही में पकड़े गए सभी चार शूटर लकी पटियाल से फोन पर बात कर रहे थे और लकी आतंकी रिन्दा के सम्पर्क में था. दलपीत बाबा नाम का एक आतंकी रिन्दा का बहुत करीबी है, जो इस वक्त नांदेड जेल में बन्द है. बाबा सीधे तौर पर आतंकी रिन्दा से जुड़ा हुआ है. और पकड़े गए सभी 6 शूटर्स इस बाबा से जुड़े बताए जा रहे हैं.
आर्मेनिया से गैंग चलाता है लकी पटियाल
बंबीहा के एनकाउंटर के बाद इस गैंग की कमान गौरव उर्फ़ लकी पटियाल सम्भालने लगा. धनास, चंडीगढ़ का रहने वाला लकी बंबीहा गैंग चलाने वालों में लकी गौरव पटियाल पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है जो पहले क़त्ल, क़त्ल की कोशिश और फिरौती जैसे मामले में जेल में बंद था और फिर आर्मेनिया भाग गया था.

कौन है हरविंदर सिंह रिंदा?
आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है. लेकिन वह महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब शिफ्ट हो गया था. हरविंदर सिंह अब पाकिस्तान में छिपा है. जांच में पता चला था कि वह फेक पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था. रिंदा को सितंबर 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. 2014 में पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर हमला किया था. इतना ही नहीं अप्रैल 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर भी रिंदा ने गोलियां चलाई थीं. अप्रैल 2017 में रिंदा पर होशियारपुर सरपंच की हत्या का भी आरोप लगा था.
पहले भी आतंकी वारदातों में आ चुका रिंदा का नाम
इससे पहले रिंदा का नाम खालिस्तानी समर्थक जगजीत सिंह ने भी लिया था. जगजीत सिंह को जून 2021 में 48 पिस्टल, 200 कारतूस के साथ पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रिंदा पर पंजाब और महाराष्ट्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा रिंदा का नाम पिछले साल CIA की बिल्डिंग पर आतंकी हमले में भी सामने आया था. पिछले साल दिसंबर में लुधियाना कोर्ट में हुए हमले में भी रिंदा का हाथ था.