scorecardresearch
 

फरीदाबाद: कार में मिली कपल की लाश, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात

लड़के के सिर में गोली लगी है, जबकि लड़की को भी सीने में गोली लगी है. फरीदाबाद में 24 घंटे के अंदर कपल की मौत की यह दूसरी घटना है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़के को सिर, लड़की को सीने में लगी है गोली
  • बाजार में कार से मिला कपल का शव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक के बाद एक कपल के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है. हरियाणा के फरीदाबाद में सुबह-सुबह ही एक युवक और एक युवती के मृत मिलने की घटना 24 घंटे भी पुरानी नहीं हुई थी कि एक और कपल मृत पाया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में भरे बाजार एक कार खड़ी थी. कार में एक लड़का और एक लड़की का शव पड़ा था. लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कार से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दोनों की मौत की वजह गोली लगना है.

लड़के के सिर में गोली लगी है, जबकि लड़की को भी सीने में गोली लगी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. गौरतलब है कि फरीदाबाद में 24 घंटे के अंदर कपल की मौत की यह दूसरी घटना है. फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया था.

Advertisement

बता दें कि एनआईटी फरीदाबाद के दो नंबर इलाके में हुई इस घटना में मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी राहुल के रूप में हुई थी. वह पिछले छह महीने से एनआईटी इलाके में किराए पर रहता था. प्रिया नाम की उसकी प्रेमिका हर दिन सुबह स्कूटी से राहुल के घर पहुंचती थी, जहां से दोनों गुरुग्राम निकलते थे.

 

Advertisement
Advertisement