गाजीपुर (Ghazipur Uttar Pradesh) के मरदह थाने में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने किन्नरों (Kinnar) को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सोमवार को मरदह थाना क्षेत्र के डोडसर गांव में राकेश यादव ने घरेलू विवाद में अपने ही बड़े भाई की सरिया से मार कर हत्या कर दी थी, इसके आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मंगलवार को अचानक कुछ किन्नर थाने में हत्यारोपी को छुड़ाने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश यादव का शबनम नाम की किन्नर से संबंध था. अपने साथी राकेश यादव की गिरफ्तारी की बात सुनकर किन्नर शबनम अपने 20-25 किन्नर साथियों को लेकर थाने पहुंच गई. राकेश की रिहाई के लिए किन्नर निर्वस्त्र होकर थाने में प्रदर्शन करने लगे और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो थाने की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इससे थाने की गाड़ी का शीशा फूट गया.
मुश्किल से पाया हालात पर काबू
घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह से किन्नरों पर काबू पाया, उनको गिरफ्तार कर लिया. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी को छुड़ाने किन्नर थाने पहुंचे थे. हंगामा करने के बाद गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.