स्टील के मोटे-मोटे रॉड और लोहे के कवच से लैस पुलिस की तस्वीरें वायरल होते ही दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई है. ये तस्वीरें दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके बाद अब आखिरकार दिल्ली पुलिस को सफाई देनी पड़ी है. पुलिस को कहना है कि सीनियर अधिकारियों को जैसे ही इन हथियारों के बारे में पता चला है स्टील रॉड और कवच को वापस भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा है कि स्टील की लाठी की तस्वीर सामने आई है वो शाहदरा जिले की है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहदरा जिले के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर ये लाठियां मंगाई थीं. इसके लिए पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी. सीनियर अफसरों को जैसे ही इसका पता चला है, इन लाठियों को तुरंत वापस भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि स्टील रॉड के किसी भी तरह के इस्तेमाल की कोई योजना नहीं है.
गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास अलीपुर के एसएचओ पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया था. इस दौरान उन्हें काफी चोट आई थी.
इसके बाद सोमवार को नॉर्थ ईस्ट शाहदरा जिले में दिल्ली पुलिस के जवान स्टील के रॉड और शील्ड के साथ दिखे थे. यही नहीं पुलिस के जवान भी तलवार जैसे हमले से बचने के लिए स्टील से ढके हुए थे.
बता दें कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर पुलिस व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर रही है. इसमें सड़कों पर कील गाड़ी जा रही है, सीमेंट के ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. कंटीले तारों से इलाके को घेरा जा रहा है, ताकि प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमा में बिना इजाजत के प्रवेश न कर सकें.