दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने हालिया आंदोलन और हिंसा के दौरान धैर्य दिखाने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों की प्रशंसा की है. उन्होंने जवानों से कहा कि आपको उकसाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपने अपना धैर्य बनाए रखा.
पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने कहा कि हमें आंतरिक इनपुट और सूचना के आधार पर शांति बनाए रखने के लिए अपनी रणनीति बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने पुलिस के जवानों को उनकी ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के लिए सराहते हुए कहा कि उन्होंने गाजीपुर सीमा क्षेत्र का दौरा किया और वे सीआरपीएफ, आरपीएफ टीम से मिले, जो खराब मौसम के बावजूद अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने घायल पुलिस जवानों के लिए पुलिस कल्याण कोष से राशि मंजूर की है. बॉर्डर पर बड़ी बड़ी कीलें, कांटेदार फेंसिंग करके दिल्ली के बॉर्डर को इंटरनेशनल बॉर्डर की तरह बनाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? इस सवाल पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जब 26 जनवरी को हिंसा हुई, तब आपने ये सवाल क्यों नहीं पूछा? अब सुरक्षा की ज़रूरत को देखते हुए ऐसा किया गया है.
दिल्ली हिंसा के मामले में दीप सिद्धू की भूमिका और गिरफ्तारी के सवाल पर कमिश्नर ने कहा कि हमें आम लोगों के जरिए 1 हज़ार से ज्यादा वीडियो और ईमेल मिले हैं. किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है. हिंसा के मामले में जितने भी दोषी होंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. स्टील की लाठी पर कमिश्नर श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है.