scorecardresearch
 

कार ने पंक्चर कैब में मारी टक्कर, उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिरा टायर बदल रहा चालक, मौत

चालक कैब पंक्चर होने के बाद फ्लाईओवर पर किनारे रोक उसका टायर बदल रहा था, इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार हैरियर एसयूवी ने कैब में टक्कर मार दी.

Advertisement
X
चालक बदल रहा था पंक्चर टायर
चालक बदल रहा था पंक्चर टायर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे के वक्त कैब में सवार थे दो पैसेंजर
  • डॉक्टर कार चालक हुआ गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर पर बुधवार की रात तेज रफ्तार ने एक कैब चालक की जान ले ली. मृतक चालक कैब पंक्चर होने के बाद फ्लाईओवर पर किनारे कार रोककर उसका टायर बदल रहा था, इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार हैरियर एसयूवी ने कैब में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब चालक उससे लगे झटके के कारण उछलकर सीधे फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा.

महिपालपुर फ्लाईओवर पर हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नीचे गिरे चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान इसरार के रूप में हुई है. पुलिस ने इसरार की खड़ी कैब में टक्कर मारने वाली हैरियर कार के चालक डॉक्टर विनीत चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से ड्राइविंग की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

कैब में टक्कर मारने का आरोपी डॉक्टर चालक गिरफ्तार
कैब में टक्कर मारने का आरोपी डॉक्टर चालक गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने घटना के संबंध में बताया कि कैब चालक इसरार की कैब का बांया चक्का महिपालपुर फ्लाई ओवर पर गुरुग्राम की ओर जाते समय पंक्चर हो गया था. वह कैब को किनारे खड़ाकर चक्का बदल रहा था. इसी दौरान पीछे से अपनी हैरियर एसयूवी में चार साथियों के साथ आ रहे डॉक्टर विनीत चौधरी ने कैब में सीधी टक्कर मार दी. एसयूवी की रफ्तार काफी तेज होने के कारण लगी जोरदार टक्कर के झटके से इसरार का शरीर इस कदर उछला कि करीब ढाई फीट की रेलिंग को पार कर सीधे फ्लाई ओवर के नीचे जा गिरा.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक इस दौरान कैब में दो पैसेंजर भी सवार थे, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वसंत कुंज थाना के एसएचओ अजय नेगी मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने तत्काल नीचे गिरे घायल चालक और कार में बैठे दोनों सवारी, जिन्हें टक्कर से चोट आई थी, को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने चालक इसरार को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनो सवारी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. कैब में सवार पैसेंजर्स की ओर से बताए गए एसयूवी के नंबर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम एसयूवी मालिक और उस समय उसे चला रहे डॉक्टर विनीत चौधरी तक पहुंच गई और गिरफ्तार कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement