क्रूज डग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.आज रात एनसीबी दफ्तर में रहेंगे आर्यन खान. फिलहाल आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में होने के बाद भी एनसीबी के दफ्तर में रखा जाएगा. अब मामले की सुनवाई कल सुबह 11 बजे होगी.
एनसीबी ने गुरुवार को जमानत का विरोध किया था, एनसीबी का कहना था कि इस मामले की सुनवाई एनडीपीएस कोर्ट में होनी चाहिए थी. लेकिन एनसीबी को आज झटका भी लगा है. कोर्ट ने कहा कि एनसीबी के पास इस मामले में जांच के लिए काफी वक्त था. एनसीबी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी की मांग कर रही थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अब एनसीबी को इस मामले में चार्जशीट फाइल करनी पड़ेगी.चार्जशीट में एनसीबी ने आर्यन खान पर जो आरोप लगाएं हैं उसका जिक्र करना होगा. एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ने ड्रग्स लिया और ड्रग्स खरीदी भी.एनसीबी का कहना है कि 17 लोग जिनको लेकर जिरह हो रही थी, उन सभी लोगों का सिंडिकेट है. उनमें से 9 लोग क्रूज पर एंटर करने से पहले मिल हैं, बाकी लोग हैं उसमें पैडलर्स हैं. दो लोग ऐसे हैंं जिनके पास से कमर्शियल क्वांटिटी में नशीला पदार्थ मिला है.
एनसीबी ने अदालत में खुद कहा कि आर्यन खान के पास कुछ मिला ही नहीं. बाकी लोगों के पास नॉन कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स मिला है. एनसीबी का कहना है कि क्वांटिटी पर मत जाइए ये लोग रेव पार्टी के तहत वहां गए थे. इन लोगों को जहाज पर यह कहकर बुलाया गया था कि यहां पर ड्रग्स पार्टी होगी और ड्रग्स दी जाएगी.