10 people of Pakistan arrested: भारतीय जल सेना ने बीती रात अरब सागर में 10 पाकिस्तानी लोगों को उनकी नाव समेत गिरफ्तार कर लिया. 10 चालक दल पाकिस्तानी नाव लेकर भारतीय समुद्री सीमा में घुस गया था, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी बोट का नाम यासीन है. सभी पकड़े गए पाकिस्तानियों को पोरबंदर लाया जा रहा है. पाकिस्तानी नाव समेत पकड़े गए लोगों से आगे की पूछताछ की जाएगी.
भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के पास कोई दस्तावेज नहीं है, उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नाव भारतीय जल सीमा में करीब 6-7 मील तक घुस गई थी. जब तटरक्षक जहाज ने उन्हें देखा तो रुकने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तानी नाव लेकर मौके से भागने लगे.
भारतीय तटरक्षक पोत ICGS 'अंकित' ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव 'यासीन' को पकड़ा है. यह कार्रवाई शनिवार की रात को हुई. भारतीय कोस्टगार्ड ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनके पास से 2 टन मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद हुआ है. हालांकि इनके मंसूबे क्य़ा थे, इसकी जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को पोरबंदर लाया जा रहा है. बोट के पोरबंदर पहुंचने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय कोस्टगार्ड ने पाकिस्तानी नाव और पाक से तस्करी कर भारत लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. नाव में कराची का बड़ा कारोबारी का बेटा भी था.