बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने खुद अपने घर में डकैती का ड्रामा किया. लेकिन उसका ये नाटक कामयाब नहीं हुआ और पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. फर्जी डकैती का ड्रामा करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, फर्जी डकैती का नाटक करने के आरोप में 21 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उस महिला के पास से सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. हालांकि ऐसा करने के पीछे महिला का मकसद अभी भी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुद महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अप्रैल को पकड़ीदयाल पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बड़कागांव इलाके में उसके घर में डकैती हुई और लुटेरे कई आभूषण लेकर भाग गए. उसने यह भी दावा किया था कि लुटेरों ने उसके घर पर एक पत्र छोड़ा था, जिसमें पुलिस को उन्हें पकड़ने की चुनौती दी गई थी.
इस मामले के जांचकर्ताओं को वह पत्र मिला, जिसमें पुलिस को 'मामू' कहा गया था, जो कई राज्यों में पुलिस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक आम शब्द है. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के बयान में कहा गया कि यह डकैती शिकायतकर्ता द्वारा ही रची गई थी और उस महिला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि वह पत्र भी महिला ने खुद ही लिखा था. इस मामले की जांच से जुटे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला ने ऐसा आखिर क्यों किया?