scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना

जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का क‍िया मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना
  • 1/5

ब‍िहार में मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. युवकों की हत्या एक ही तरीके से कर शव को अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया गया.

जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का क‍िया मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना
  • 2/5

मृतकों की पहचान सोशल मीडिया पर पिक्चर वायरल करके हुई. बड़ा जगन्नाथ निवासी राजू पासवान ने अपने मृतक बेटे दीपक और भांजे राजा की पहचान की. दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे, गले को तार से घोंट दिया गया था और पूरे शरीर पर चाकू से गोदने के जख्म थे.
 

जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का क‍िया मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना
  • 3/5

मृतक दीपक और राजा को राहुल व पंकज ने अपने यहां जन्मदिन की पार्टी पर बुलाया था. जब देर रात दोनों घर नही पहुंचे परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहींं मिला और दोनों के फोन भी बंद थे. आरोपी पंकज और राहुल घर से फरार थे.

Advertisement
जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का क‍िया मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना
  • 4/5

दीपक के पिता राजू ने एसकेएमसीएच में बताया कि करीब चार महीने पहले गांव के राहुल और पंकज को तेज बाइक चलाने से रोकने पर दीपक का झगड़ा हुआ था. इसे लेकर अहियापुर थाने में शिकायत भी की थी तो पुलिस बाइक पकड़कर ले गयी. इसके बाद राहुल ने हत्या की धमकी दी थी लेकिन कुछ दिन बाद सब सामान्य हो गया.

जन्मदिन में बुला कर किया दो भाइयों का क‍िया मर्डर, तेज बाइक चलाने पर करवा द‍िया था जुर्माना
  • 5/5

अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील रजक ने बताया कि सुबह दो अलग-अलग जगह पर अज्ञात डेड बॉडी मिली जिसकी पहचान कर ली गयी है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement