scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात

जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 1/7
मध्य प्रदेश के बैतूल में चर्चित एडीजे और उनके बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को  पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एडीजे की महिला मित्र ने ही उन्हें मौत के घाट उतारा है. महिला पूरे परिवार को मारना चाहती थी इसलिए तंत्र-मंत्र के नाम पर जहरीले आटे का इस्तेमाल किया गया. किस्मत से एडीजे की पत्नी और छोटा बेटा इस घटना बच गए.
जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 2/7
एसपी सिमाला प्रसाद के अनुसार, एडीजे महेंद्र त्रिपाठी के एक एनजीओ चलाने वाली महिला संध्या सिंह से 10 साल से संबंध थे. 20 जुलाई को संध्या सिंह छिंडवाड़ा से अपनी कार से बैतूल आई और उसके साथ उसका ड्राइवर संजू और कमल थे. योजना के तहत एक पन्नी में आटा वापस लाया गया. बैतूल सर्किट हाउस में जज महेंद्र त्रिपाठी और संध्या सिंह की एकांत में कार के अंदर दस मिनट चर्चा हुई.
जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 3/7
इस दौरान जज को पूजा वाला जहरीला आटा कष्टों के निवारण हेतु दिया गया. जज ने घर जाकर ये रोटी बनने वाले आटे में मिलवा दिया. इससे बनी रोटियां खाते ही एडीजे और उनके दोनों बेटों की हालत बिगड़ गई.
Advertisement
जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 4/7
दो-तीन दिन में उनकी बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गई. एडीजे की 26 जुलाई की सुबह और 25 जुलाई की शाम बड़े बेटे की मृत्यु हो गई थी. हालांकि उनके छोटे आशीष राज त्रिपाठी को सिर्फ उल्टियां हुईं और उसके बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई.
जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 5/7
एडीजे की  पत्नी ने यह कह कर रोटी नहीं खाई कि वे तंत्र-मंत्र नहीं मानतीं और उन्होंने सिर्फ चावल खाया जिससे वे भी बच गईं.
जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 6/7
विवेचना में पता चला कि संध्या सिंह का और एडीजे के बीच कुछ दिनों से विवाद हो गया था और उनके बीच लेन-देन भी था. एडीजे महेंद्र त्रिपाठी अपना पैसा वापस मांग रहे थे. यह भी बात सामने आई है कि एडीजे महेंद्र त्रिपाठी का परिवार बैतूल आ गया था जिससे चार माह से संध्या सिंह उनसे मिल नहीं पा रही थी जिसके कारण भी उसने यह साजिश रची.

जज की फैमिली खत्म करने का ऐसा था प्लान, बिछाई थी जहरीली बिसात
  • 7/7
पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में संध्या सिंह, उसका ड्रायवर संजू चंद्रवंशी, फूफा देवी लाल चंद्रवंशी, मुवीन खान, कमल गरीबा और तांत्रिक बाबा रामदयाल शामिल हैं. पुलिस ने संध्या सिंह की कार भी जब्त की है. पुलिस अभी और भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमे आरोपी बढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement