देश में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं. राजस्थान के भरतपुर में स्थित एक बैंक में एक किसान अपने खाते में रुपये जमा कराने के लिए आया था. जब वह रुपये जमा कराने के लिए स्लिप भर रहा था, तभी वहां एक बदमाश आया और किसान को स्लिप भरने में मदद के नाम पर फुसलाया. उसके बाद बदमाश किसान के 42 हजार रुपये लेकर फरार हो गया जिसके बाद बैंक में हड़कंप मचा गया.