सुसाइड करने वाले लोगों ने फ्लैट की दीवार पर ही कुछ पैसे चिपकाए थे और लिखा था कि उन सभी लोगों का अंतिम संस्कार इन्हीं पैसों से किया जाए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राकेश वर्मा के परिजनों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मूल रूप से दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी में रहने वाले गुलशन वासुदेव (45) एक-डेढ़ माह पहले ही इंदिरापुरम के वैभव खंड की कृष्णा अपरा सफायर सोसायटी में किराये पर रहने आए थे. हालांकि, इससे पहले वह इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी में रहते थे. गुलशन वासुदेव का दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में जींस का कारोबार है.