इसके बाद लड़के ने ही छात्रा की मां को यह सूचना दी कि छात्रा हॉस्पिटल में बीमार पड़ी है. छात्रा की मां का कहना है कि मेरे पति बाहर थे. जब वह आए तो मैं चौकी शिकायत लिखाने गई. मुझे थाना चौकी नहीं मालूम थी, चौकी में दारोगा ने डायरी में लिखा, फिर थाने गई तो उन्होंने चौकी भेज दिया, रिपोर्ट नहीं लिखी. फिर दारोगा आए और बोले कि मुआवजा ले लो, कुछ न करो. (Demo Photo)