सुनील द्विवेदी ने बताया कि अजय पाठक के भाई दिनेश पाठक भी रामलीला से जुड़े हुए हैं. इनके अलावा पाठक परिवार के कई बच्चे भी रामलीला से जुड़े हुए हैं. अजय पाठक छह भाइयों में से सबसे छोटे थे. कॉलोनी वासियों के मुताबिक, सबसे बड़े भाई सूरज पाठक लुधियाना में रहते हैं. इनसे छोटे विजय पाठक, दिनेश पाठक, हरिओम पाठक, कपिल सभी अलग-अलग मकानों में कॉलोनी में ही आस-पास रहते हैं. अजय सबसे छोटे होने के कारण सबका प्यारा था. अजय पाठक, उसकी पत्नी और बेटी और बेटे की निर्मम हत्या को लेकर भाइयों समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.