इस मामले में ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को लड़की के पिता ने शिकायत दी गई थी, जिसके बाद लड़की के बयानों के आधार पर 4 अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मंगलवार को उस लड़की ने अपने घर मे ही फांसी लगाकर जान दे दी है. लड़की ने किन परिस्थितियों में जान दी है, इसकी भी गहनता के साथ छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो)