इधर, मुख्य आरोपी चंदन राम (48) ने गुरुवार को तेजाब पी लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम तक मृतक की पहचान को लेकर संशय बना रहा लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि कर दी गई कि तेजाब पीकर मरने वाला व्यक्ति ही दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी था. पुलिस के अनुसार मामले में नामजद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.