दाऊद इब्राहिम को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। पाकिस्तान की सरकार चुप है. उसे जहर दिए जाने का दावा करने वाले खामोश हैं. दाऊद जिंदा है या मर गया कोई नहीं जानता. लेकिन अगर दाऊद जिंदा है तो वो कैसा दिखता है, उसका हुलिया कितना बदल चुका है. ये हर कोई जानना चाहता है. लोग देखना चाहते हैं कि जिस गुनहगार ने मुंबई को दहलाया वो किस हाल में है. आजतक की AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम ने दाऊद की कई तस्वीरें तैयार की हैं.