कर्नाटक सरकार ने धर्मस्थला मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) बनाने का ऐलान किया है. डीजीपी रैंक के एक अफसर की अगुवाई में कुल 20 पुलिस अफसर इस स्पेशल टीम का हिस्सा होंगे. दरअसल, धर्मस्थला में 19 सालों तक सफाई कर्मचारी का काम करने वाले एक शख्स ने दावा किया था कि उसने अपने हाथों से सैकड़ों लाशें ठिकाने लगाई हैं. इन लाशों में ज्यादातर लाशें महिलाओं और लड़कियों की थीं, जिनका बलात्कार करने के बाद उन्हें मार दिया गया था.