बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला भारत आई है. सानिया अख्तर नाम की इस महिला के साथ उसका एक साल का बच्चा भी आया है. बांग्लादेश की सानिया का कहना है कि नौकरी करने बांग्लादेश आए एक भारतीय आदमी ने उनसे शादी की थी. लेकिन वो आदमी उन्हें छोड़कर वापस भारत आ गया.