राजा रघुवंशी की हत्या के बाद एक बार फिर उसका परिवार शिलांग जा पहुंचा. जहां राजा के परिजनों ने एक विशेष पूजा अर्चना की है. इस पूजा के पीछे परिवार ने एक खास वजह का खुलासा किया है. जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. अचानक राजा का परिवार क्यों पहुंचा मेघालय? आखिर क्यों की गई वहां विशेष पूजा? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.