कुछ दिनों पहले तेजी से एक खबर मीडिया में छा गई थी कि मशूहर अभिनेता आमिर खान इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर फिल्म बनाएंगे. लेकिन बाद में ये खबर महज एक अफवाह निकली. लेकिन अब एक निर्देशक ने राजा मर्डर केस पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. आखिर कौन है ये फिल्म निर्देशक? कैसे मिला उसे परिवार का साथ? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.