कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओमप्रकाश बैंगलोर स्थित अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे ओमप्रकाश की मौत के सिलसिले में पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कई वर्षों से वैवाहिक मतभेद और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था.