दिल्ली के कुणाल मुर्ग केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिक्रा नाबालिग लड़कों का गैंग चलाती थी. नवंबर में जिक्रा के कजिन पर हुए हमले में कुणाल की संलिप्तता की आशंका थी. कुणाल की हत्या से पहले आरोपियों ने उसके घर और दिनचर्या की रेकी की थी. हमले में चार लोग शामिल थे, जिनमें नाबालिग भी हो सकते हैं.