अतीक अहमद की हत्या के बाद सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम की हो रही है. माना जा रहा है कि गुड्डु मुस्लिम ने अतीक को धोखा दिया. इसलिए गुड्ड मुस्लिम की क्राइम कुंडली तलाशना अब जरूरी है. गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का एक्सपर्ट है. वो चलती हुई मोटरसाइिकल पर बम बना लेता है. 15 वर्ष की उम्र में उसने पहला अपराध किया था.