कर्नाटक के धर्मस्थला में नकाबपोश पूर्व सफाई कर्मचारी की निशानदेही पर जब साइट नंबर 11 की खुदाई में करीब 100 इंसानी हड्डियां और एक इंसानी खोपड़ी मिली. इसके बाद अब सबकी निगाहें साइट 12 और 13 पर लगी हैं. आखिर वहां जमीन के नीचे से निकलेगा सबसे बड़ा राज. क्या होगा इस खुदाई का अंजाम? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.