धर्मस्थला में लाशों की तलाश के लिए खुदाई लगातार जारी है. शिकायतकर्ता सफाई कर्मचारी की निशानदेही पर साइट नंबर 11 से इंसानी कंकाल के अवशेष और लाल रंग की फटी हुई साड़ी मिली है. इससे पहले साइट नंबर 6 से भी इंसानी हड्डियां बरामद हुई थीं. शिकायतकर्ता सफाई कर्मचारी ने एसआईटी से 100 मीटर के दायरे में खुदाई करने की गुजारिश की थी, क्योंकि उसे तय लोकेशन को लेकर थोड़ी गलती होने की आशंका थी.