श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आफताब पर जांच को गुमराह करने का आरोप लगाया है. आफताब से पूछताछ के लिए पुलिस ने छह अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाई है. साथ ही जांच में मनोवैज्ञानिक विश्लेषक की भी मदद ले रही है. इस बीच पुलिस महरौली के जंगलों में सबूतों की तलाश करती रही और साथ ही श्रद्धा का मोबाइल फोन भी खोज रही है जिसमें कई राज छुपे हैं.
In the Shraddha murder case, the Delhi Police is searching for evidence in the forests of Mehrauli and at the same time, they are also searching Shraddha's mobile phone, in which many secrets are hidden.