अतीक अहमद का गुर्गा अतिन जफर पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल वह अतीक के बेटे असद के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल रहा था. पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना फोन और एटीएम छोड़ दिया था ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर पाए.