ससुराल वालों की हत्या की प्लानिंग से लेकर हत्या की साजिश को अंजाम देने का तरीका जिसने भी सुना, उसे पहली बार यकीन नहीं हुआ. पूछताछ के दौरान वरूण अरोड़ा का कबूलनामा सुनकर रूह कांप उठी. आखिर एक दामाद अपने ही ससुराल वालों का जानी दुश्मन क्यों बन गया? ससुर देवेंद्र शर्मा ने पूरी कहानी पुलिस को सुनाई कि किस तरह वरुण ने सबको जहर दिया. लेकिन उसने आखिर ऐसा क्यों किया?