scorecardresearch
 

नालंदा: प्रेम प्रसंग में दबंग की लड़की लेकर भागा युवक, बदमाशों ने मां के बाल काटे, टॉर्चर किया

शेरपुर गांव के ही लड़का और लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वालों का रवैया देख बुधवार को घर से भाग गए. इस बात से गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने लड़के के माता-पिता को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा.

Advertisement
X
महिला को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बाल काटकर घुमाया
महिला को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बाल काटकर घुमाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला का बेटा दबंग की लड़की लेकर भागा
  • रोती-चीखती रही महिला पर नहीं माने दबंग
  • बाल काट कर महिला को पूरे गांव में घुमाया

बिहार के नालंदा में दबंगों ने बेहद घटिया हरकत की है. शेरपुर गांव के ही एक लड़के और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों घर छोड़कर भाग गए. दोनों के घर से भाग जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई. लड़की के परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए लड़के के माता- पिता को घर से उठा लिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दबंगों के चंगुल से महिला को छुड़ाया.  

लड़के के प्यार की सजा मां को मिली 

पुलिस के अनुसार शेरपुर गांव के एक लड़के और लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वालों का रवैया देख बुधवार को घर से भाग गए. इस बात से गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने लड़के के माता-पिता को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उन पर कई जुल्म किए. लड़के के माता-पिता के साथ मारपीट की गई और उसकी मां के सिर के बाल तक काट डाले गए और गांव की गलियों में घुमाया गया. 

9 घंटे तक महिला को बंधक बनाकर रखा 

लड़की के परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी उन्हें मिलेगी तभी वो लड़के की मां को छोड़ेंगे. जब इस मामले की भनक स्थानीय पुलिस को लगी तो वो पूरे दल बल के साथ शेरपुर गांव में पहुंचे और बंधक महिला को छुड़वाया.  

Advertisement

इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. घर से भागे लड़के और लड़की के बारे में पता किया जा रहा है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

एहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं इस संबंध में डीएसपी सदर डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बता कही. महिला के साथ दुर्व्यहार करने वालों लोगों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement