मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में हैरानी की बात यह रही कि शख्स ने मरने से पहले अपने मरने की खबर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दी थी.
मैसेज देखकर ग्रुप के सदस्य दंग रह गए और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. प्राथमिक जांच के अनुसार आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, फिलहाल जांच जारी है.
दरअसल, UDA फैमिली नाम के व्हाट्स ग्रुप में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे के करीब योगेश सेन नाम के एक शख्स ने पोस्ट डाली की 'योगेश भाई अब नहीं रहे. आज उन्होंने ओपन लाइसेंसी बंदूक से अपना जीवन समाप्त कर लिया. जीवन मे बहुत संघर्ष किया लेकिन अपनी जिंदगी से हार गए'. ग्रुप के अन्य सदस्यों ने जैसे ही मैसेज देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस योगेश सेन के घर पहुंची तो उसे खून में लथपथ देखा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
शख्स ने खुद को मारी गोली
इस बारे में आजतक से बात करते हुए उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया, 'योगेश नाम के व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर ऐसा स्टेटस डाला था. जिस पर ग्रुप के कुछ सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल हम तफ्तीश कर रहे हैं'.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अभी मौत के कारणों का पता कर रही है प्रथम दृष्टया के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण मौत होना पाया गया है. योगेश सेन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा गया था कि मैं जिंदगी के संघर्ष से हार गया हूं. साथ ही खुद के जीवन लीला समाप्त करने की बात भी लिखी. उज्जैन एसपी ने बताया कि एफएसएल की टीम घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.