scorecardresearch
 

UKSSSC पेपर लीक मामले का आरोपी गिरफ्तारी के बाद BJP से निष्कासित, अब तक 18 अरेस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. BJP ने आरोपी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी से निष्कासित हुए हाकम सिंह
बीजेपी से निष्कासित हुए हाकम सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 वर्ष के लिए निष्कासित
  • अब तक 18 आरोपी अरेस्ट

भाजपा ने उत्तर काशी के जिला पंचायत सदस्य और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे आरोपी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हे 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है.

उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य लागातर एसटीएफ की रडार पर था, आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर लिया. 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है, उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था. ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं. वहीं एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement