scorecardresearch
 

पारिवारिक विवाद ने ली दो महिलाओं की जान, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

ओडिशा के गंजम जिले में पारिवारिक विवाद दो महिलाओं की मौत का कारण बन गया. एक मामले में आशा कार्यकर्ता को उसके बहनोई ने संपत्ति विवाद में मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरी घटना में एक वृद्धा की उसके ही पोते ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों वारदातों से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा के गंजम जिले में पारिवारिक विवाद की वजह से दो महिलाओं की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, ये दोनों घटनाएं बुधवार रात को हुईं और आरोपियों की पहचान मृतक महिलाओं के नजदीकी रिश्तेदार के रूप में हुई है.

पहली घटना जगन्नाथ प्रसाद थाना क्षेत्र के चढ़ेयापल्ली गांव में हुई, जहां 50 साल की आशा कार्यकर्ता बिजयलक्ष्मी त्रिपाठी की उनके जीजा (बड़ी बहन के पति) द्वारा हत्या कर दी गई. 

भंजनगर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुजीत कुमार नायक ने बताया कि बिजयलक्ष्मी का अपनी तीन विवाहित बहनों के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक तीखी बहस के बाद आरोपी जीजा ने तेजधार हथियार से हमला कर बिजयलक्ष्मी को मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को भंजनगर उप-जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि आरोपी की पहचान हो चुकी है, लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

दूसरी घटना कोडाला थाना क्षेत्र के नाइकानीपल्ली गांव में सामने आई, जहां 85 साल की बुजुर्ग आनी स्वैन की उनके पोते द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कोडाला थाने के निरीक्षक सुबाष बेहेरा ने बताया कि वृद्धा की हत्या के मामले में पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुाती जांच से दोनों ही मामलों में पारिवारिक विवाद का होना सामने आया है. 

स्थानीय लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वो दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement