उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां पुलिस ने ऐसे दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही घर में अपनी सगी बहन का बलात्कार करते थे. पीड़िता के गर्भवती होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रहने वाली 14 वर्षीय पीड़िता आठवीं कक्षा में पढ़ती है. घर में उसके साथ दो सगे भाई, जिसमें एक की उम्र 20 साल, तो दूसरे की 23 साल है, रहते हैं. पीड़िता की मां के घर से बाहर चले जाने के बाद दोनों भाई अपनी बहन के साथ गैंगरेप किया करते थे. इतना ही नहीं किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे.
पिछले एक साल से दोनों भाई अपनी बहन का यौन शोषण कर रहे थे, जिसके कारण वो गर्भवती हो गई. शनिवार को नाबालिग लड़की के पेट में दर्द हुआ. उसकी मां उसे अल्ट्रासाउंड के लिए दिल्ली के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में ले गई, जहां पुष्टि हुई कि वो 22 सप्ताह की गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर टीला मोड़ पुलिस स्टेशन आई. उन्होंने अपने दोनों बेटों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया.
शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी पीड़िता की मां की अनुपस्थिति में उसके साथ बलात्कार करते थे. दोनों आरोपियों ने उसे दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. उनके के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी (गैंगरेप) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच जारी है.
बताते चलें कि इसी साल फरवरी में ऐसी ही एक शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई थी. उत्तर प्रदेश के कासगंज में रहने वाले 19 साल के एक लड़के ने अपने फोन पर पॉर्न फिल्म देखने के बाद अपनी ही बहन का रेप कर दिया. 3 फरवरी की रात आरोपी संजू की मां अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी. घर पर दोनों भाई-बहन अकेले थे. संजू ने पॉर्न क्लिप देखने के बाद अपने बगल में सो रही अपनी 17 साल की बहन के साथ रेप किया.
इसके बाद में उसे लगा कि उसकी बहन सबको घटना के बारे में बता देगी. इसलिए संजू ने अपनी बहन का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वहां से भाग गया. 4 फरवरी को पीड़िता के चाचा राधेश्याम ने संजू के ख़िलाफ़ थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को 5 फरवरी को गिरफ़्तार भी कर लिया था. गिरफ़्तारी के बाद संजू से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.