scorecardresearch
 

टूलकिट केस में 'रिसोर्स पर्सन' था पीटर फ्रेडरिक, 2006 से तलाश रही थीं भारत की एजेंसियां

दिल्ली पुलिस का कहना है पीटर का नाम इस टूल किट में बतौर रिसोर्स पर्सन कैसे आया है इसकी जानकारी दिशा रवि और उसके साथी ही दे सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के अधिकारी प्रेम नाथ (फोटो- एएनआई)
दिल्ली पुलिस के अधिकारी प्रेम नाथ (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टूलकिट में सामने आए चौंकाने वाले नाम
  • खालिस्तान और पाकिस्तान समर्थकों का गठजोड़

टूल किट केस की जांच में एक नया किरदार उभरकर सामने आया है. इस शख्स का पाकिस्तान की कुख्यात जांच एजेंसी ISI के साथ भी लिंक सामने आया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि टूल किट में लिखे एक व्यक्ति के नाम के आगे उनकी निगाहें टिक गई थी. ये शख्स था पीटर फ्रेडरिक. दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये नाम चौंकाने वाला था.

डीसीपी मनीषी चंद्रा ने कहा कि पीटर फ्रेडरिक खालिस्तान का समर्थक था और 2006 से खुफिया एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं. टूल किट में पीटर फ्रेडरिक का नाम रिसोर्स पर्सन के रूप में लिखा हुआ था. 

पुलिस ने कहा कि पीटर एक अन्य जांच का हिस्सा था, जिस पर पुलिस लगभग एक महीने से जांच कर रही थी. ये शख्स भारत के खिलाफ इन्फो वार चला रहा था.

इस शख्स का बैकग्राउंड बताते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि 80 के दशक में अशांति के दौरान भजन सिंह भिंडर ऊर्फ इकबाल चौधरी नाम का एक खालिस्तानी का नाम सामने आया था. इस शख्स ने दावा किया था कि वह मूल रूप से मलेशिया का रहने वाला है और अमेरिका से काम करता है. 

पुलिस के अनुसार पीटर फ्रेडरिक इसी के साथ काम करता था. पुलिस के अनुसार पीटर फ्रेडरिक अभी भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार चला रहा है. पीटर का नाम एक और संगठन सिख इनफॉर्मेशन सेंटर से भी जुड़ा है. ये संगठन भी खालिस्तानी एजेंडा के लिए काम कर रहा है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है पीटर का नाम इस टूल किट में बतौर रिसोर्स पर्सन कैसे आया है इसकी जानकारी दिशा रवि और उसके साथी ही दे सकते हैं. पीटर फ्रेडरिक का लिंक पाकिस्तान तक जाता है, भजन सिंह भिंडर का एक दूसरा सहयोगी लाल सिंह ISI के सहयोग से भारत में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देता था.

 

Advertisement
Advertisement