राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने चोरी के इरादे से एसबीआई बैंक की दीवार में एक बड़ा छेद कर दिया और बैंक के अंदर घुस गए. चोरों ने बैंक की तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली और वो खाली हाथ लौट गए. इस घटना की जानकारी बैंककर्मियों को उस समय लगी जब वो सुबह ड्यूटी पर आए.
बैंक में काम करने वाले लोगों ने सुबह देखा कि दीवर में एक बड़ा छेद किया गया है. इसके बाद सीसीटीवी को चेक किया गया. तब पता चला कि कुछ बदमाश पीपीई किट पहनकर चोरी के इरादे से बैंक के अंदर घुसे गए थे. इस घटना से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन बैंक की तरफ से उन्हें अभी तक सीसीटीवी फुटेज नहीं दी गई है. इसके लिए एसबीआई बैंक हेडक्वार्टर को लिखित में दिया है.
एसबीआई बैंक में चोरी की कोशिश
बताया जा रहा है कि बैंक ब्रांच मैनेजर को सीसीटीवी फुटेज देने का अधिकार नहीं है. इसलिए एसबीआई हेडक्वार्टर को लिखा गया है. जहां से अनुमति मिलने के बाद ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस और मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगी. उसके बाद पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास करेगी.
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज का इंतजार
उच्चैन थाना के एएसआई कंचन सिंह ने बताया की कुछ बदमाश रात के समय दीवार में छेदकर के बैंक के अंदर घुसे थे और उन्होंने तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन तोड़ नहीं सके और बैंक में रखा हुआ कैश भी सुरक्षित पाया गया. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मिलने का इंतजार किया जा रहा है. फुटेज को देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.